निखत जरीन जीवन परिचय – Nikhat zareen Biography In Hindi

निखत जरीन कौन है , निखत जरीन बायोग्राफी , निखत जरीन जीवन परिचय, Nikhat zareen kaun hain, Nikhat zareen Biography In Hindi ,who is nikhat zareen, nikhat zareen Jeevan Parichay 

Nikhat zareen Biography In Hindi

जिंदगी में कितनी भी रूकाबतें आए लेकिन उन सभी को पीछे छोड़ कर आगे बड़ने वाले को ही सफलता मिलती है आज हम आपको ऐसी लड़की को कहानी बताने वाले है जिसने सफलता के शिखर तक आने के लिए जिंदगी की हर मुसीबत का सामना किया है और आखिरकार वह मुकाम पा ही लिया जिसकी उसे हमेशा से तलाश थी हम बात कर रहे है भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन nikhat zareen की जिसने महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है उन्होंने थाईलैंड के बॉक्सर को एकतरफा 5-0 से हरा दिया है और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है और वर्ल्ड चैंपियन बन गई है ।

{tocify} $title={Table of Contents}

निखत जरीन कौन है – Nikhat zareen kaun hain 

Nikhat zareen Biography : निखत भारतीय महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने गुवाहाटी में आयोजित दूसरे इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है उन्होंने हाल ही में महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है उन्होंने थाईलैंड के बॉक्सर को एकतरफा 5-0 से हरा दिया है और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है और वर्ल्ड चैंपियन बन गई है जिसकी वजह से वह चर्चा में है ।

निखत जरीन का जन्म

निखत जरीन का जन्म 14 जून 1996 में तेलाग्ना के निजामाबाद में हुआ था उनके पिता का नाम मुहम्मद जमील अहमद और माता का नाम परवीन सुल्ताना है इन्होंने 2011 में एआईबीए महिला युवा और जून में चैंपियन शिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक भी जीता है हाल ही में उसने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप खेल के दौरान थाईलैंड के बॉक्‍सर जिटपोंग जुटामस को हराकर गोल्‍ड मैडल अपने नाम किया है और विश्‍व चैंपियन बनकर हमारे देश भारत का नाम एक बार फिर से गौरवान्वित किया है। 

बॉक्सिंग की शुरुवात 

जरीन के चाचा ने ही उन्हें बॉक्सिंग की दुनिया से रूबरू करवाया था वह एक बेक्सिंग कोच थे और अपने बेटों तथा चचेरे भाइयों के कोक्सिंग की ट्रेनिंग देते थे उन्हें देखते हुए Nikhat zareen की भी बॉक्सिंग में रुचि बड़ने लगी उस वक्त जरीन केवल 13 साल की थी उनकी मां को ये सब बिलकुल पसंद नहीं था बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद निखत का पूरा फोकस boxing पर ही रहता था 

निखत जरीन का परिवार 

पिता का नाम मुहम्मद जमील अहमद और माता का नाम परवीन सुल्ताना है निखत जरीन एक साधारण परिवार से है उनकी तीन बहने है उनके करीबी रिश्तेदारों को निखत को लड़की होने के कारण बॉक्सर बनना पसंद नहीं था लेकिन अपने जज्बे के ये साबित कर दिया की लड़किया कभी लड़कों से कम नहीं होती ।

 पुरस्कार / उपलब्धियों

– वर्ष 2011 में तुर्की में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप और एआईबीए पहिला जूनियर के फ्लाईवेट वर्ग में निखत ने स्वर्ण पदक की दावेदारी पेश की।

– साल 2014 में निखत ने बुल्गारिया में आयोजित यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।

– वर्ष 2014 में ही इन्होंने सर्बिया में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 51 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की।

– साल 2015 में इन्होंने असम में आयोजित सीनियर वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

– निखत को उनके होम टाउन निजामाबाद, तेलंगाना का आधिकारिक ब्रांड अंबेसडर बनाया गया।

Leave a Comment