Congratulations Ka Reply Kya De ?

Congratulations Ka Reply

Congratulations ka reply : आपके खुशी के अवसर पर जब कोई आपको बधाई देता है तो आपको भी उसके बदले में अच्छे शब्दों में उन्हें बोलना पड़ता है की आपके ये शब्द मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसी प्रकार अगर कोई आपको अंग्रेजी में congratulataion बोलता है तो आपको इसके बदले में उन्हें भी अंग्रेजी में जबाव देना पड़ेगा ज्यादातर लोग इसके जवाब में सिर्फ Thankyou बोल देते है लेकिन हर बार थैंक्यू बोलना अच्छा नहीं लगता ।

अगर आप भी thankyou के अलावा और कुछ बोलना चाहते है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा की क्या बोलें तो आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं की congratulation ka reply kya de in english जिससे आप भी अच्छे से reply of congratulation दे सकें ।

{tocify} $title={Table of Contents}

Congratulations Hindi Meaning

Congratulation एक अंग्रेजी शब्द है इसका Hindi meaning “बधाई” होता है इसे उस वक्त बोला जाता है जब आप किसी को बधाई दे रहे हों तब बधाई देने के लिए इंग्लिश में congratulations कहते हैं। congratulations के और कई हिंदी अर्थ होते है जैसे बधाई, बधाई हो बधाई सूचक वाक्य, प्रतिनन्दन, अभिनंदन इन सभी का उपयोग आप congratulation के स्थान पर हिंदी में कर सकते है।

Congratulations Ka Reply Kya De

किसी व्यक्ति को उसके खुशी के अवसर पर उसे बधाई देने के लिए congratulation का प्रयोग किया जाता है जब भी कोई आपको congratulations बोले तो आप reply में उसे “It was so nice to hear from you” या “Your wish made my day more special” ये भी कह सकते है अगर आपको और लाइन जाननी है जिससे आप बेहतर congratulation reply answer दे सकें तो पोस्ट पूरा पढ़िएगा ।

14 Other Ways to : “congratulations reply”

  • Glad to hear this from you. 
  • It really means a lot to me. 
  • Nice to hear from you thank you. 
  • Your wish made my day more special.
  • Thank you from the bottom of my heart.
  • It was so nice to hear from you.
  • Your blessings are source of a great inspiration for me
  • Thanks a lot for such a kind gesture.
  • Thank you so much for your message. I was really surprised (pleased)
  • Thanks everyone for thinking about me. I appreciate it.
  • Thank you very much for your kind and encouraging email/message.
  • Thank you so much for recognizing my efforts.
  • Your wishes, full of good words gives me happiness good feelings.
  • I am grateful for your wishes Thank you for your support.

इन सभी तरीकों से congratulation का reply दे सकते है इन लाइंस का अलग अलग वक्त या अलग अलग व्यक्ति के लिए किया जाता है तो नीचे इन्हे में डिटेल में समझाने वाला हूं की इनका उपयोग कब किया जाता है ।

Also Read : Aaj barish hogi kya

Also Read : Abhi Hum Kahan Par Hai

Also Read : Best of luck ka reply kya de

Also Read : i miss you ka reply kya de

Your wish made my day more special

अगर आपको कोई मित्र या गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उसने आपको कंग्रेटुलेशन बोला है तो आप उसे इसके रिप्लाई में “Your wish made my day more special” बोल सकते है इसका मतलब होता है आपकी दुआओं ने मेरे दिन को और भी अच्छा बना दिया है ।

Your blessings are source of a great inspiration for me

जब आपने कोई बेहतरीन काम किया हो और उन लोगों ने आपको इसके लिए बधाई दी हो जिन्हें आप अपने inspiration मानते हैं तो आप congratulation के answer में Your blessings are source of a great inspiration for me बोल सकते है इसका अर्थ होता है की आपने जो blessings मुझे दी हैं वो मेरे लिए बहुत प्रेरणा देय हैं ।

Thank you very much for your kind and encouraging email/message

किसी ने आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म या मैसेज के रूप में या आपको ईमेल में आपको बधाई दी है तो आपको उसे ऊपर लिखी हुई लाइंस बोल सकते है इसका मतलब होता है की आपकी तरह और उत्साहजनक ईमेल/संदेश के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मतलब आप उनके ईमेल मेसेज के लिए उन्हें thankyou बोल रहे है ।

Thanks everyone for thinking about me I appreciate it

अगर आपको बहुत सारे लोगों को एक साथ रिप्लाई देना है तो आप Thanks everyone for thinking about me I appreciate it बोल सकते है ऐसा रिप्लाई उस समय दिया जाता है जब आपको बहुत से लोग birthday की बधाई देते है या आपको सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाना है जिससे सभी लोग इसे देख सकें ।

It really means a lot to me

जब कोई ऐसा व्यक्ति आपको आपके काम के लिए आपको बधाई देता है जिससे आप खुद congratulation word सुनने की इच्छा रखते हो तो आप उसे It really means a lot to me बोल सकते है आप इसकी जगह Glad to hear this from you ये भी बोल सकते है ।

Also Read : Cc in train का मतलब क्या होता है

निष्कर्ष : मुझे आशा है की आपको ये पोस्ट congratulations reply कैसी लगी कमेंट के द्वारा जरूर बताएं ईश्वर करे की आपको congratulation सुनने का मौका बार बार आए और आप बार बार इसके नए नए रिप्लाई देने के लिए जबाव देखने के लिए यहां आएं ।

अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स को जरूर शेयर करें ताकि उनको भी पता चल सके की What is the response to “congratulations” के नए जबाव उन्हें पता चल सके ।

Keywords : Congratulations reply in Hindi Congratulations reply to team members Congratulations reply to friend Congratulations reply to boss congratulations hindi meaning congratulations hindi
congratulations on wedding
congratulations on engagement
congratulations reply
congratulations ka reply kya de
how to reply congratulations

Leave a Comment