Application in hindi for leave – छुट्टी की एप्लीकेशन हिंदी में

Application in hindi for leave

{tocify} $title={Table of Contents}

Application in hindi for leave – छुट्टी की एप्लीकेशन हिंदी में

Leave Application in hindi : हर किसी को स्कूल और ऑफिस में छुट्टी लेने के लिए application (आवेदन) की जरूरत पड़ती है  खासकर govt employ को चाहे वो दो दिन की छुट्टी लेना चाहते हों या फिर पांच दिन की अगर किसी को बुखार आ गया है तो Sick leave application in hindi देनी पड़ती है और अगर ऑफिस में छुट्टी चाहिए तो office leave application in hindi देनी पड़ती है और सरकारी कर्मचारी को govt application in hindi देनी पड़ती है लेकिन हर किसी को एप्लिकेशन लिखना नहीं आता इसलिए हमने इस पोस्ट चार प्रकार की application in Hindi को बताया है इन्हें हम बड़ी आसान भाषा में लिखा है उन्हें देख कर आप खुद के लिए application लिख सकते हैं ।

Sick leave application in hindi – स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र in hindi

सेवा में,
श्री मान प्राचार्य महोदय
सरस्वती विद्यापीठ स्कूल 
शिवपुरी, मध्यप्रदेश
विषय -: बुखार आने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ।
महोदय,
           सविनय विनम्र निवेदन है कि में आपके विद्यालय का कक्षा 9 का छात्र हूं मुझे गत रात्रि से बहुत तेज बुखार आने के कारण में विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगा डॉक्टर ने मुझे आराम करने के लिए कहा है ।
               अतः मुझे दो दिन दिनांक 12.04.2022 से 14.04.2022 तक छुट्टी देनी की कृपा करें , में आपका बड़ा आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – आपका नाम
कक्षा – आपकी कक्षा
दिनांक – 12.04.2022


नोट : दिनांक और स्कूल का नाम आप अपने प्रकार से बदल सकते हैं ।
आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी डाउनलोड तथा शेयर कर सकते हैं ।

Sick leave application in hindi

Leave Application For Marriage in Hindi – भाई की शादी के लिए आवेदन पत्र 

सेवा में,
श्री मान प्राचार्य महोदय
सरस्वती विद्यापीठ स्कूल 
शिवपुरी, मध्यप्रदेश
विषय -: भाई की शादी के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ।
महोदय,
           सविनय विनम्र निवेदन है कि में आपके विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र हूं मेरे बड़े भाई सूजल की शादी दिनांक 14.02.2022 को सुनिश्चित हुई है मेरा विवाह में शामिल होना आवश्यक है इसलिए में तीन दिन तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा ।
           अतः प्राचार्य महोदय से निवेदन है की मुझे दिनांक 13.02.2022 से 15.02.2022 तक छुट्टी देने की कृपा करें में आपका बड़ा आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – आपका नाम
कक्षा – आपकी कक्षा
दिनांक – 13.04.2022

नोट : दिनांक और स्कूल का नाम आप अपने प्रकार से बदल सकते हैं ।
आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी डाउनलोड तथा शेयर कर सकते हैं 

Leave Application For Marriage in Hindi


School leave application in hindi – Application in hindi to principal

सेवा में,
श्री मान प्राचार्य महोदय
गुरु नानक हाई स्कूल 
शिवपुरी, मध्यप्रदेश
विषय -: नए घर के उदघाटन के लिए दो दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र ।
महोदय,
          सविनय निवेदन है कि में आपके विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र हूं मुझे हमारे नए घर के उदघाटन में शामिल होना पड़ेगा जिसके कारण में दो दिन तक स्कूल में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा ।
          अतः आपसे निवेदन है की मुझे दिनांक 12.04.2022 से 13.04.2022 तक का अवकाश देने की कृपा करें में आपका बड़ा आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – आपका नाम
कक्षा – आपकी कक्षा
दिनांक – 12.04.2022


नोट : दिनांक और स्कूल का नाम आप अपने प्रकार से बदल सकते हैं ।
आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी डाउनलोड तथा शेयर कर सकते हैं ।

Application in hindi to principal

Office leave application in hindi – ऑफिस लीव एप्लीकेशन

सेवा में,
मैनेजर साहब
मैकेनिकल डिपार्टमेंट
शिवपुरी मध्यप्रदेश
विषय :- आवश्यक कार्य के कारण अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र ।
महोदय,
          विनम्र निवेदन है की में आपके कंपनी में जूनियर इंजीनियर के रूप में कई वर्षों से काम करता हूं मेरे घर पर मुझे आवश्यक कार्य आ जाने के कारण में 5 दिन तक ऑफिस में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा ।
          अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपा करें ।
भवदीय
नाम :
दिनांक :


आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी डाउनलोड तथा शेयर कर सकते हैं |

Office leave application in hindi

Conclusion : मुझे आशा है की आपको हमारे द्वारा लिखी गई Application in hindi for leave – छुट्टी की एप्लीकेशन हिंदी में पसंद आई होंगी अगर आपको कोई दूसरी एप्लीकेशन या आवेदन चाहिए तो कमेंट करके जरूर बताएं ।

Leave a Comment