Business Under 1 Lakh Hindi – 1 लाख में शुरू करें ये शानदार बिजनेस 2022

भारत में नए जमाने के युवा अब नौकरी से ज्यादा बिजनेस को महत्व दे रहें है और कई स्टूडेंट भी है जो सोचते है की उन्हें अपने दैनिक खर्च के लिए अपने घरवालों से पैसे न लेने पड़े और वो अपना खुद का business start करना चाहते है और वो सोचते है की नया बिजनेस कौन सा करें ?

और उनके दिमाग में आता है को उन्हें 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरु करना चाहिए लेकिन पैसों की तंगी होने के कारण उनका बजट 50 हजार से लेकर 1लाख तक होता है तो आज हम इस पोस्ट में Business Under 1 Lakh या Business Ideas Under 1 Lakh बताने वाले हैं ।

आज हम ऐसे बिजनेस प्लान हिंदी में बताने वाले है जिन्हें आप 1 लाख में बिजनेस (start business with 1 lakh) शुरू कर सकते है ।

{tocify} $title={Table of Contents}

Business Under 1 Lakh | Best Business Ideas Under 1 Lakh In Hindi

Computer Shop Or Photocopy Shop Business

1 lakh investment ideas : पहला बिजनेस आइडिया कंप्यूटर शॉप और फोटोकॉपी शॉप का है जिसे आप 1लाख इन्वेस्ट करके और कम लागत में शुरू कर सकते है और आप आसानी से महीने के 40 से 50 हजार कमा सकते है आज कल हर किसी काम के लिए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी चाहिए होती है और गवर्मेंट कोई न कोई योजना निकालती ही रहती है जिससे किसी को कंप्यूटर से Kyc कराना है या किसी स्टूडेंट को exam form भरबाना है हर किसी को कंप्यूटर शॉप की जरूरत होती है आप भी ये बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है इसे आप Best Business Under 1 Lakh In Hindi मान सकते है ।

Fast Food Business 

Business Under 1 Lakh In Village : फास्ट फूड बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है इसे आप एक बड़े से गांव और छोटे शहरों में बिना कॉम्पडिशन के चला सकते है क्योंकि वहां उसकी दुकानें कम होती है अगर आप एक अच्छा सा कमरा किराए पर लेकर बढ़िया तरीके से फास्ट फूड परोसते है तो यकीन मानिए ये बिजनेस आपको अच्छी खासी कमाई करके देने वाला है ।

Automobile Parts Repairing Business 

ये बिजनेस को आप सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस मान सकते है क्योंकि आप अगर एक बार आप इस बिजनेस में अपनी पकड़ जमा लेते है तो आपको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसमें सिर्फ आपको पहले कहीं से बढ़िया पार्ट्स की रिपेयरिंग करना सीखना होगा फिर आपको 1 lakh low investment के साथ कम सामान लेकर अपनी दुकान स्टार्ट कर सकते है फिर आपको धीरे धीरे अपने बिजनेस को grow करते जाना है और अच्छे मैकेनिक को दुकान पर काम देना है यकीन मानिए ये बहुत फायदे का बिजनेस है ।

Manufacturing Business Under 1 Lakh

Best Business Under 1 Lakh In Hindi : अगर आपको Manufacturing बिजनेस स्टार्ट करना है तो आपको Led Bulb बनाने का काम शुरू करना चाहिए यह बहुत कम पैसों के साथ शुरू किया जा सकता है आपको घरों की छत में लगने वाली लाइट्स को बनाना चाहिए क्योंकि आजकल नए मकानों का निर्माण बहुत हो रहा हैं और सब लोग चाहते हैं की उनके घर में भी यह लाइट्स लगें ।

Conclusion

मुझे लगता है की आपको ये Business Ideas In 1 Lakh पसंद आए होंगे business ideas with 1 lakh investment in hindi को आप आसानी से शुरू करके बमपर कमाई कर सकते है ।

Leave a Comment