MP Board 5th 8th Class Result 2022 कैसे चेक करें | MP Board 5th 8th Class Result 2022 Kaise Dekhe

MP Board 5th 8th Class Result कैसे चेक करें 2022 how to check mp board 5th class result 2022 Rsk mp in result 2022 MP Board 8th Class Marksheet MP Board 5th 8th Class Result 2022 Kaise Dekhe

MP Board 5th 8th Class Result 2022 Kaise Dekhe

{tocify} $title={Table of Contents}

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 5वी और 8वी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश Mpbse द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर दी गई थी की MP Board 5th 8th Class Result 13 मई को दोपहर 3 बजे जारी या घोषित कर दिया जाएगा ।

इस साल कक्षा 5वी में कुल 826824 छात्र शामिल हुए थे जिसमे से 7 लाख 44 हजार 247 छात्र सफलता पूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं कक्षा 5वीं में पास छात्राओं का प्रतिशत 90.71 प्रतिशत रहा वहीं कक्षा आठवीं की बात करें तो कक्षा 8 का रिजल्ट 82.35 फीसदी रहा है कक्षा 5वीं की परीक्षा में शहडोल संभाग का उत्तीर्ण प्रतिशत सर्वाधिक रहा, यहाँ 94.11 प्रतिशत छात्र सफलता पूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं ।

छात्र छात्राएं परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट rskmp.in पर आवश्यक चीजें जैसे समग्र आईडी या रोल नंबर दर्ज करके देख सकते है Rskmp की वेबसाइट पर शिक्षक भी अपनी कक्षा का संपूर्ण विद्यार्थीवार एवं विद्यालय प्रभारी शिक्षक,हेडमास्टर अपने स्कूलों का विद्यार्थी और कक्षावार परिणाम इस वेबसाइट पर check कर सकते है।

MP Board 5th 8th Class Result kaise check karen करना है नीचे पूरी डिटेल में बताया गया है और डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है ।

How to check Mp Board 5th or 8th class result 2022

  • MP Board 5th 8th Class Result देखने के लिए आपको राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट rskmp.in पर जाना होगा 
  • वहां होमपेज पर आपको कक्षा 5 और कक्षा 8 के रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा 
  • आपको लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर लिखना है 
  • यह सब करने के बाद आपको रिजल्ट दिख जाएगा 
  • अपने रिजल्ट के पेज का एक प्रिंट निकालना लें।

MP Board 8th Class Marksheet

शिक्षा विभाग ने कहा है कि अभी सिर्फ छात्र ऑनलाइन अपने नंबर्स चेक सकते हैं वह 20 may से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे स्कूल के प्रमुख के हस्ताक्षर के बाद ही यह सब मान्य हो सकेगा । 

टॉपर लिस्ट नहीं: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परिणाम 13 मई 2022 को 3 बजे जारी कर दिये गए है। इस वर्ष कोई टॉपर्स लिस्ट तैयार नहीं की जाएगी परिणाम और मार्क्स ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक व देख सकते है ।

Techers अपनी mp board 5th 8th Class का रिजल्ट कैसे देखें 

  • राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर शिक्षक या स्कूल प्रभारी भी अपनी कक्षा का रिजल्ट देख सकेंगे रिजल्ट देखने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें 
  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में rskmp.in वेबसाइट ओपन करें 
  • फिर शिक्षक लॉगिन करने के लिए अपना यूनिक कोड और जन्मतिथि दर्ज करें 
  • अब अपनी कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें 
  • क्लिक करने के बाद आपको रिजल्ट दिखने लगेगा ।

Leave a Comment