Muslim spiritual leader from Afghanistan shot dead in Nashik
Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक में मुस्लिम धर्म के धर्म गुरु की चार अज्ञात लोगों ने माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी गईं है महाराष्ट्र में नासिक जिले के येओला इलाके में मंगलवार शाम एक अफगान सूफी युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात की खबर सामने आ रही हैं यह घटना एक छोटे कस्बे चिंचोडी एमआईडीसी इलाके की है पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है
नासिक में मुस्लिम धर्म गुरु की गोली मारकर हत्या
मरने वाले धर्मगुरु की पहचान में उनका नाम सूफी ख्वाजा जरीब चिश्ती बताया जा रहा हैं वह सूफी नाम से क्या ज्यादा फेमस थे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी जबकि इस वारदात के पीछे अज्ञात चार आरोपी का हाथ बताया जा रहा है धर्म गुरु की उम्र 35 साल बताई जा रही है ।