Zomato Gig क्या है ? – Zomato Gig kya Hai

नमस्कार दोस्तों आज में आपको Zomato gigs के बारे में बताने वाला हूं Gig system जो अभी Zomato ने लांच किया है वह होता क्या है असल में जितनी भी डिलेवरी कंपनी है जैसे swiggy ,शेडोफिक्स इसके अलावा ईकॉमर्स कंपनी जैसे अमेजन ,फ्लिपकार्ट में भी Gig system है इसमें कुरियर डिलीवर बॉय होते है अपना slot book करके टाइम वाइस जब भी वो फ्री होते है दिन में वो अपना courier डिलीवर करते है ।

ऐसे ही Zomato कंपनी ने gig system लांच किया है यह कम्पनी हर सिटी में ये सिस्टम लॉन्च करने वाली है कोई कोइसी सिटी में ये आ चुका है इसलिए आज हम आपको बताने वाले है की Zomato gig kya hai और Zomato gig booking कैसे करें और इनका Zomato gig rate card payout कितना रहेगा zamato gigs की earning कितनी रहेगी और साथ में हम ये भी बताना वाले है की zamato gig meaning क्या है और zamato gig training क्या है तो पोस्ट पूरा पड़ कर जाइएगा ।

{tocify} $title={Table of Contents}

Zomato gig क्या है ? – Zomato gig kya hai 

Zomato gig में जो डिलीवर बॉय है वो कई स्लॉट बुक कर सकते है और उन्हें अपने फ्री टाइम में डिलीवर कर सकते है इसमें उन्हें हर स्लॉट के लिए payout दिया जाएगा मतलब डिलीवर बॉय अगर कल ऑर्डर डिलीवर करना है तो उन्हें आज स्लॉट बुक करना होगा है तभी वह कल ऑर्डर डिलीवर कर सकते है gig sytem पहले से ईकॉमर्स कंपनीयों में उपलब्ध है गिग सिस्टम के कई फायदे भी है और कई नुकसान भी ।

Zomato gig booking कैसे करें ?

तो दोस्तों अब आपको में बताने वाला हूं की Zomato gig कैसे काम करता है और आप Zomato gig slot booking कैसे करना है या उन्हें कैसे चुनना है 

  • आपको सबसे पहले Zomato delivery partner ऐप को ओपन कर लेना है।
  • ओपन करने के बाद आपको gig booking is open दिखेगा।
  • अगर ये आपको नहीं दिख रहा है तो आपको सबसे पहले ऐप को अपडेट कर लेना है।
  • अब आपको Book gigs पर क्लिक करना है ।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे उस date के जितने भी स्लॉट होंगे आपके सामने आ जायेंगे।
  • अब आप अपनी सुविधा अनुसार स्लॉट बुक कर सकते है ।

Zomato gig rate card payout

Zomato gig में आपको per hours के हिसाब से payout मिलेगा और जैसे जैसे evening होती जाएगी payout बड़ता जाएगा ये हर सिटी के लिए अलग अलग होता है मतलब किसी सिटी में payout अलग मिले और किसी दूसरी सिटी में payout अलग मिले और अगर आपने कल का कोई स्लॉट बुक किया है और आप ऑर्डर डिलीवर करने नहीं जा सकते तो आप उस स्लॉट के स्टार्ट होने से पहले उसे कैंसल भी कर सकते हो लेकिन कैंसल करने का चार्ज लगेगा Zomato पेनल्टी के रूप में 10 से 15 रुपए आपसे चार्ज कर सकता है ।

कंपनी बोलती है की अगर आप किसी अच्छी सिटी में काम करते है तो आपको एक घंटे का payout 60 से 65 रुपए तक का मिलेगा वहीं अगर आप अन्य सिटी में काम करते है तो आपको 45 से 60 तक का payout देखने को मिल जाएगा अगर आपके ऑर्डर के दूरी ज्यादा होती है तो आपको ज्यादा payout मिल जाएगा ।

निष्कर्ष : आपको इस पोस्ट में पता चल गया होगा की Zomato gig kya hai और Zomato में ये फीचर काम कैसे करता है आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं zomato gig एक नया फीचर है जो भी ने लोग Zomato को ज्वाइन कर रहे है उन्हे gig system पर काम करना पड़ेगा और जो भी लोग पहले से काम कर रहे थे लेकिन उनकी id बहुत दिनों से बंद पड़ी थी उन्हें भी gig slot से काम करना पड़ रहा है ।

Keyword: Zomato gig booking , Zomato gig kya hai , Zomato gig rate card payout

Leave a Comment