चाल और वेग में अंतर | chaal aur veg mein antar

परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल जैसे चाल और वेग में क्या अंतर है (chal aur veg me antar in hindi) तथा चाल किसे कहते हैं , चाल का सूत्र , चाल का मात्रक एवं वेग किसे कहते है , वेग का सूत्र और वेग का मात्रक क्या है इनके उत्तर आसान शब्दों में इस पोस्ट में बताने वाला हूं जिन्हें पड़कर आप आसानी से इन्हे याद और exams में लिख सकते है ।

{tocify} $title={Table of Contents}

चाल और वेग में अंतर | chaal aur veg mein antar

चाल वेग
किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में चली गई दूरी को उस वस्तु की चाल कहते है। एकांक समय में किसी निश्चित दिशा में विस्थापन वेग कहलाता है ।
चाल एक अदिश राशि है । वेग एक सदिश राशि है ।
चाल व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण की आवश्यकता होती है। इसे व्यक्त करने के लिए परिमाण एवं दिशा दोनों की आवश्यकता होती है।
चाल का औसत मान कभी भी ऋणात्मक या शून्य नहीं हो सकता। इसका औसत मान शून्य, ऋणात्मक या धनात्मक हो सकता है।
चाल = दूरी/समय वेग= विस्थापन/समय


चाल किसे कहते है ?

किसी गतिशाल वस्तु द्वारा एकांक समय मे तय की गयी दूरी को चाल कहते हैं। चाल एक अदिश राशि है इनका मान धनामक वा शून्य हो सकता है किन्तु ऋणात्मक कभी नहीं ।

चाल का सूत्र

चाल = दूरी/समय

चाल का मात्रक

चाल का SI मात्रक “मीटर प्रति सेकेंड” होता है चाल के अन्य मात्रक km/hr और cm/sec होते है ।

चाल-और-वेग-में-अंतर


वेग किसे कहते है ?

वेग:- किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में तय विस्थापन को वस्तु का वेग कहते हैं। यह एक सदिश राशि है। इसे ‘v’ से प्रदर्शित करते हैं , वेग का मात्रक मीटर होता वेग शून्य,ऋणात्मक,धनात्मक भी हो सकता है।

वेग का सूत्र 

वेग का सूत्र = विस्थापन/समय

वेग का मात्रक 

वेग का S.I. पद्धति में मात्रक मीटर/सेकण्ड (m/s) है तथा C.G.S पद्धति में मात्रक सेन्टीमीटर/सेकण्ड होता है ।

यह भी पड़ें :

– मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर 

– नाटक और एकांकी में अंतर 

Leave a Comment