अगर घर पर भूल गए Atm card और निकालना है cash तो UPI से जरिए निकालें कैश , जाने पूरा प्रॉसेस

अगर घर पर भूल गए Atm card और निकालना है cash तो UPI से जरिए निकालें कैश , जाने पूरा प्रॉसेस

Cardless cash withdrawals

 

Cardless cash withdrawals : आज टेक्नोलॉजी ने इंसान के हर काम को और सरल और सिक्योर बनाने में लगी हुई है चाहे वो ऑफिस का काम हो या बैंकिंग का काम हो पहले बैंक ग्राहक बैंकों के बाहर लंबी लंबी लाइन लगाकर बैंक से पैसे निकालते थे फिर ATM card के द्वारा कैश निकासी की जाने लगी लेकिन अब आरबीआई बैंक द्वारा ग्राहकों को Cardless cash withdrawals एक नई सुविधा दी जा रही है जिसमें UPI के द्वारा atm machine से कैश निकाल सकते है ।

RBI गर्वनर ने इस सुविधा को बताते हुए कहा है की अब हर बैंक के ग्राहक atm में Cardless cash withdrawals सुविधा के द्वारा नकद निकाल सकते है उन्होंने कहा है हर बैंक के एटीएम को UPI cash withdrawal के लिए अपडेट किया जा रहा है जिससे हर ग्राहक इस सुविधा का फायदा उठा सकेगा इससे पहले भी इस सुविधा चालू की गई थी लेकिन इस सिस्टम में कई खराबियां और लिमिटेशन थी और इस सिस्टम को यूज करने के लिए काफी लंबी प्रॉसेस थी लेकिन अब इस प्रोसेस को छोटा आसान और secure बना दिया जाएगा तो चलिए जानते है की बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाल सकते हैं ।

प्रॉसेस –

• UPI के जरिए पैसे निकालने के लिए आपके एटीएम मशीन में cash withdrawal using UPI ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।

• अब आपको अमाउंट भरना है  ।

• अमाउंट भरने के बाद एटीएम स्क्रीन पर एक QR code दिखाई देगा जिसे आपको अपने Upi payment वाले ऐप में स्कैन करना है ।

• अब आपको उस रिक्वेस्ट को UPI pin डालकर अप्रूव करना है ।

• अप्रूव करने के बाद एटीएम मशीन से कैश निकाल जाएगा

Leave a Comment