Elon Musk ने की Twitter deal cancel कम्पनी करेगी elon पर केस

Elon-Musk-Cancels-Twitter-Deal-The-company-will-file-a-case-against-Elon

Elon Musk ने की Twitter deal cancel कम्पनी करेगी elon पर केस

Elon Musk Cancels Twitter Deal: Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने बाली डील जिसकी कीमत 44 बिलियन डॉलर थी उसे यह कारण बता कर रद्द कर दिया है कि कम्पनी ने फर्जी अकाउंट की संख्या की जानकारी नहीं दी है ।

एलोन मस्क ने यह डील अप्रैल की 14 तारीख को ट्विटर के 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने की डील की घोषणा की थी और अब इस डील से पीछे हाथ खींचते नजर आ रहे है उन्होंने इस डील कैंसल की जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करके दी है और उन्होंने इसके पीछे यह वजह बताई है की ट्विटर कंपनी उन्हें फर्जी अकाउंट और bots की सही संख्या उन्हें बताने में असमर्थ रही है इसलिए वे ऐसा कर रहे है।

कम्पनी ने इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए कहा है के एलोन मस्क पर यह डील करने के लिए एलोन मस्क पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा 

Elon को देनी होगी पेनल्टी

अगर एलोन मस्क इस अधिग्रहण की डील के रद्द करते है तो एलोन मस्क को ट्विटर कम्पनी को पेनल्टी के रूप में 1 बिलियन डॉलर देने होंगे इस खबर के बाद tesla कम्पनी के शेयर की कीमतों में एक प्रतिशत तक बडोत्त्री देखी गई है और ट्विटर के शेयर में 5 प्रतिशत गिरावट आंकी गई है।

Leave a Comment