आज बारिश होगी की नहीं ? – Aaj Barish Hogi Ki Nahin


Aaj barish hogi ki Nahin : बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में किसी भी समय मूसला धार वर्षा हो सकती है अगर कोई अपना कही जाने का प्लान या किसी आवश्यक कार्य का प्लान बनाएं तो उसे एक बार इंटरनेट पर मौसम का हाल चाल जरूर देख लेना चाहिए आज बारिश होगी की नहीं (Aaj barish hogi ki Nahin) क्योंकि अगर बीच में मौसम ने अपना रुख बदल लिया और बारिश होना शुरु हो है तो आपका पूरा प्लान खराब हो सकता है।

आज की टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो गई है की आप सेटेलाइट की मदद से अपने मोबाइल पर ही जान सकते है की आज बारिश होगी या नहीं होगी (Aaj barish hogi ya nahin hogi) जिससे ये जानकर aaj barish hogi ki nahin hogi अपना शेड्यूल सेट कर सकते है जैसे आप कहीं ट्रैवल कर रहें तो आप को इसमें आसानी होगी।

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की गूगल से कैसे जान सकते है की google aaj barish hogi ki nahin इसके लिए सिर्फ आपको ये पोस्ट पूरा पड़ना है और जान जायेंगे की मौसम को कैसे देखा जाता है ।

{tocify} $title={Table of Contents}

आज बारिश होगी की नहीं ? – Aaj barish hogi ki Nahin

Aaj Barish Hogi Kya: इंटरनेट पर ये जानने के लिए की Aaj barish hogi ki Nahin आप अपने मोबाइल में कई तरीके से ये बारिश की जानकारी देख सकते है आप मोबाइल एप्लीकेशन के मदद से मौसम जान सकते है , आप किसी वेबसाइट की मदद से देख सकते है और मोबाइल widget की मदद से भी आप ये सब जानकारी देख सकते हैं।

मोबाइल एप्लीकेशन से देखें के आज बारिश होगी की नहीं मोबाइल एप्लीकेशन से मौसम का विवरण देखने के लिए आपको प्लेस्टोर से weather forecast नाम का एप्लीकेशन download करना पड़ेगा इसे डाउनलोड और इंस्टाल करने के बाद आप को अपनी मोबाइल लोकेशन ऑन करनी है और मोबाइल एप्लीकेशन में जाना है वहां आपको सात दिनों के मौसम की जानकारी दे दी जाएगी की बारिश कितने प्रतिशत होगी हवा कितनी तेज चलेगी सब कुछ।

आज बारिश होगी या नहीं होगी ? – Aaj barish hogi ya nahin hogi

वेबसाइट की मदद से भी आप जान सकते है की Aaj barish hogi ya nahin hogi इसे देखने के लिए आपको अपने मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करके गूगल पर ये सर्च करना होगी Aaj barish hogi ya nahin hogi ऐसा सर्च करने के बाद आपको अपनी लोकेशन के मौसम की पूरी जानकारी मिल जाएगी आपको नीचे की तरफ जो रिजल्ट आयेगा उसका फोटो भी बताया गया है।

Aaj-barish-hogi-ki-Nahin

अब आप तीसरे तरीके से भी मौसम की खबर आपके मोबाइल की होमस्क्रीन पर ले सकते है ऐसा करने के लिए आपको अपनी होमस्क्रिन पर एक widget सेव करना होगा इसे सेव करने के लिए आपको होमस्क्रीन पर खाली जगह पर क्लिक करे रहना है उसके बाद आपको कई widget देखने को मिल जायेंगे उनमें से आपको मौसम वाले पर क्लिक करके होम स्क्रीन पर लाना है अब आपको जो भी लोकेशन का मौसम देखना है यहां से दिख जाएगा ।

Google Aaj Barish Hogi Ki Nahin

Hello google aaj barish hogi ki nahin: गूगल असिस्टेंट से बोल कर सवाल करना इतना आसान है की आजकल इसका प्रयोग हर कोई करने लगा इसका प्रयोग आप मौसम की खबर जानने के लिए भी कर सकते है इसके लिए आपको असिस्टेंट से Google Aaj Barish Hogi Ki Nahin बोलना है और गूगल आपको मौसम से जुड़ी पूरी जानकारी आपको दे देगा ।

नीचे आपको चित्र की मदद से बताया गया है कि गूगल असिस्टेंट किस तरीके से आपके हर सवाल का जवाब देता है देख सकते हैं।

Google-Aaj-barish-hogi-ki-Nahin

निष्कर्ष : इस लेख में आपको यह जानकारी बताई गई है की आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके यह पता कर सकते हैं की Aaj barish hogi ki Nahin और आप गूगल से भी पूछ सकते है Google Aaj Barish Hogi Ki Nahin इसे बड़े ही सरल शब्दों में आपको इस लेख में बताया गया जिसे आप पड़ कर अपने डिवाइस में आसानी से देख सकते है अगर लेख पसंद आया और जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों को यह लेख जरूर से जरूर साझा करें ।

Leave a Comment