अभी हम कहां पर हैं ? – Abhi Hum Kahan Par Hai

 abhi-ham-kahan-per-hai

Abhi Hum Kahan Par Hai : दुनिया इतनी बड़ी है की इसकी हर जगह का पता रखना किसी इंसान के बस की बात नही हैं अगर भारत की ही बात करें तो अकेले भारत में  4000 सिटी है जिनमें से हम सिर्फ फेमस शहरों के नाम जानते हैं जैसे मुंबई, दिल्ली, इंदौर इत्यादि लेकिन ऐसी कितनी सिटी होंगी जिनके हम नाम तक नहीं जानते लेकिन उन्हें हम कभी न कभी रास्ते में जरूर विजिट करते हैं।

जब आप कभी लंबे सफर पर निकलते है जैसे अगर आप इंदौर से दिल्ली अपने किसी काम से जा रहे हों तभी आपको आपके घर का फोन आ जाता है की कहां तक पहुंचे तो आपको इस जगह की जानकारी न होने के कारण उन्हें सही जवाब नहीं दे पाते लेकिन टेक्नोलॉजी इतनी आगे बड़ गई हैं की आप इसकी मदद से किसी भी जगह का पता लगा सकते है की अभी हम कहां पर हैं (Abhi ham kahan per hai) गूगल आपके इस सवाल की गूगल हम कहां पर हैं (google ham Kahan par hai) इसका सटीक जवाब देगा।

अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है की गूगल मैप पर कैसे पता करते हैं की इस समय हम कहां पर हैं या अभी हम कहां हैं Abhi ham kaha hai तो आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने हैं और आप भी जान पाएंगे की हम कहां पर हैं (hum kahan par hain)

अगर आप इंटरनेट पर यही सर्च कर रहे थे की गूगल मैप में कैसे पता करें की अभी हम कहां पर हैं (ham kahan per hai) तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है आपके इस जिज्ञासु सवाल का जवाब इस पोस्ट में पूर्ण तरीके से दिया जाएगा की Ham abhi kahan per hai तो पोस्ट को अंत तक पढ़िएगा।

{tocify} $title={Table of Contents}

अभी हम कहां पर हैं – Abhi Ham Kahan Per Hai

Abhi Ham Kahan Hain : अगर आप गूगल सर्च इंजन पर यह सवाल सर्च करते हैं की Abhi Hum Kahan Par Hai तो रिजल्ट में आपको बिलकुल सही जानकारी बताई जाएगी की अभी इस समय आप कहां खड़े हैं जब भी आप गूगल पर ये प्रश्न को सर्च करेंगे तो आपको नीचे की इमेज जैसा गूगल मैप का रिजल्ट या लिंक दिखेगा जिसमें आपको आपको पास की मुख्य सिटी और स्टेट को बताया जा रहा है लेकिन आप जब इस url पर क्लिक करेंगे तो आप आपको गूगल मैप के एप्लीकेशन या वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा ।

Abhi Ham Kahan Per Hai

अब आपको अपने मोबाइल या टेबलेट की लोकेशन को चालू कर देना है लोकेशन चालू करने के लिए आपको मोबाइल की स्क्रीन को ऊपर से नीचे की ओर स्क्रॉल करना है अब आपको लोकेशन का आइकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके ऑन कर देना हैं।

लोकेशन चालू करने के बाद मैप पर वापस आ जाएं और नीचे इमेज में सर्कल में दिखाए गए आइकन पर क्लिक करें अब गूगल आपको बता देगा की आप किस जगह पर उपस्थित है उस स्थान पर आपको नीला छोटा सा गोल दिख रहा होगा और उस जगह का नाम भी लिखा आ रहा होगा ।

Abhi Ham Kahan Per Hai

आप अपनी लोकेशन को दूसरे लोगों को शेयर भी कर सकते हैं जिससे उन्हें भी उनके मोबाइल पर दिख जाएगा की आप किस लोकेशन पर हैं शेयर करने के लिए आप नीचे की तरफ शेयर का ऑप्शन या बटन दिख रहा होगा उस पर टैप करना है इसके बाद आपको व्हाट्सएप या दूसरे एप्लीकेशन पर आप अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं।

गूगल हम कहां पर हैं ? – Google Ham Kahan Per Hai

गूगल अभी हम कहां पर हैं : आप जब भी गूगल से ये प्रश्न पूछेंगे की की ok google Abhi Ham Kahan Per Hai तो गूगल असिस्टेंट आपको बोलकर उस जगह का नाम बताएगा जिस जगह आप उपस्थित हैं ।

Google Ham Kahan Per Hai

Google assistant से ये सवाल पूछने के लिए आपको मोबाइल या जो भी डिवाइस आपके पास है उसकी होम बटन को थोड़ी देर के लिए दबाना है और अपना सवाल की गूगल हम कहां पर हैं बोलना है आपको असिस्टेंट तुरंत अपनी लोकेशन बता देगा।

वैसे गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछने के कई तरीके हैं जैसे आप hey google या ok google बोल कर गूगल से बोलकर सवाल पूछ सकते हैं या बहुत से मोबाइल में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से एक बटन आता है उसे दबाकर आप गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं और सवाल पूछ सकते हैं।

गूगल को कैसे पता की अभी हम कहां पर हैं?

दरअसल गूगल आपको लोकेशन को नहीं बताता वह आपके मोबाइल की लोकेशन बताता है वह आपके मोबाइल में प्रेजेंट जीपीएस सिस्टम से आपको लोकेशन को ट्रैक करता है और जब आप गूगल से ये सवाल पूछते है की hey google ham Kahan per hain तो वह इस Gps की मदद से आपको इन सवालों के उत्तर देता हैं। आपकी जानकारी के लिए बताता दूं गूगल यह जानकारी किसी और दूसरे व्यक्ति नहीं बताता की आपकी लाइव लोकेशन क्या है इस लोकेशन का पता उसी को चल सकता है जिसके मोबाइल में ये ईमेल लॉगिन होगी अन्यथा किसी को पता नहीं चल सकता है सिर्फ आपको छोड़कर।

गूगल असिस्टेंट क्या है – what is Google assistant in hindi

गूगल असिस्टेंट गूगल को वॉइस सॉफ्टवेयर है जिसमे आप बोल कर गूगल पर सर्च कर सकते है इससे सवाल पूछने के लिए आपको ok google या hey google बोल सकते है इसे गूगल द्वारा 2016 में लॉन्च किया गया था आज कल लोग गूगल असिस्टेंट का प्रयोग मनोरंजन के लिए भी करते है जैसे गूगल एक जोक सुनाओ, गूगल तुम्हारी गर्लफ्रेंड कौन है ऐसे प्रश्न के जवाब गूगल असिस्टेंट बड़े मजाकिया तरीके से देता है नीचे में आपको कुछ महत्वपूर्ण सवाल बताने वाला हूं जिन्हें आप गूगल से पूछ सकते हैं।

मेरा नाम क्या है ?- Google Mera Naam Kya Hai 

Google आपसे जुड़ी बहुत सी जानकारी जानता है जैसे आपका नाम आप गूगल से ये सवाल पूछ कर Google Mera Naam Kya Hai अपना नाम गूगल से जान सकते है और इस नाम को आप असिस्टेंट की मदद से गूगल ये बोलकर भी बता सकता है की ok Google mera naam hai ।

अभी किस राज्य में है

गूगल ये भी बता सकता है की आप अभी किस राज्य में हैं ये सब वह गूगल मैप की सहायता से बताता है और इसी की जानकारी के द्वारा वह पता लगाता हैं अभी आप किस राज्य में उपस्थित हैं।

मेरा लाइव लोकेशन क्या है

अपनी लाइव लोकेशन देखने के लिए आपको गूगल के उत्पाद यानी गूगल मैप का उपयोग करना आना चाहिए इसके लिए आपको अपनी मोबाइल लोकेशन turn on करनी पड़ेगी और मैप में जाकर नीचे दिए गए गोल चिन्ह पर क्लिक करना है और आपको लव लोकेशन का पता चल जाएगा ।

इस समय हम कहां पर हैं

इस समय हम कहां पर हैं का जवाब पाने के लिए आप गूगल असिस्टेंट से ये क्वेश्चन पूछ सकते है गूगल मैप की मदद से आपको ये सटीक जानकारी मुहैया करा देगा की आप इस वक्त कहां पर हैं गूगल असिस्टेंट का उपयोग करना पोस्ट में ऊपर डिटेल में बताया गया है।

निष्कर्ष : यह लेख पड़ कर आपको जानकारी हो गई होगी की गूगल पर ये कैसे पता चलता है कि अभी हम कहां पर हैं Abhi Hum Kahan Par Hai और कैसे देखते है की हमारी लाइव लोकेशन क्या है अगर आपको ये लेख जानकारी से भरपूर लगा हो तो इसे साझा जरूर करें ।

Frequently asked questions

(01) मेरा लाइव लोकेशन क्या है

– लाइव लोकेशन पता लगाने के लिए आपको गूगल मैप एप्लीकेशन ओपन करके मोबाइल लोकेशन टर्न ऑन करके पता कर सकते हैं ।

(02) अभी कहां पर हैं

– अगर आप गूगल पर ये प्रश्न अभी कहां पर हैं सर्च करते हैं तो गूगल आपको इस प्रश्न का जवाब आपको मोबाइल में उपस्थित जीपीएस सिस्टम के मदद से देता है ।

Leave a Comment