बिंदु किसे कहते हैं? –Bindu Kise Kahate Hain?,Bindu kya hai, Bindu ki paribhasha, बिंदु की परिभाषा, बिंदु क्या है? इन सभी के उत्तर आपको यहां मिल जाएंगे बिल्कुल आसान भाषा में तो पोस्ट पूरा पढ़िएगा।
बिंदु किसे कहते हैं? – Bindu Kise Kahate Hain
बिंदु (point) : वह आकृति जिसमें ना मोटाई हो, ना चौड़ाई, और ना लंबाई हो बिंदु point कहलाती हैं या एक ऐसा वृत्त जिसकी त्रिज्या शून्य हो उसे बिंदु कहते हैं या गोला का सूक्ष्म अंकन या संकेत जो अविभाज्य हो बिंदु कहलाती है।
Bindu ki paribhasha : अन्य शब्दों में कहें तो वह सूक्ष्म चिन्ह जो किसी स्थान को दर्शाता है, किन्तु उसमें लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई नहीं होती है, बिन्दु कहलाता है।
अन्य पड़ें : बेलन का वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल का सूत्र क्या होता है?
Point Example
जैसे किसी समतल यानी किसी पेज या किताब पर पेन, कलम की नोक को दबाया जाता है तो जो डॉट प्राप्त होता है उसे बिंदु प्वाइंट कहते है।

निष्कर्ष : आपको ये पोस्ट पड़कर पता चल गया होगा की बिंदु किसे कहते है और बिंदु की परिभाषा क्या होती है ।
1 thought on “बिंदु किसे कहते हैं? -Bindu Kise Kahate Hain”