Govt Application In Hindi – 5 जरूरी Goverment Apps

India government apps , apps government, government mobile apps , govt application in hindi 

Govt Application In Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

कई लोग सरकार की बुराई करते हुए मिल जायेंगे और कहेंगे की सरकार योजनाओं की जानकारी नहीं देती और भी बहुत कुछ , आप उनसे पूछना की आपने कभी digilocker और mparivahan जैसे apps का इस्तेमाल किया है आम जनता के लिए सरकार द्वारा कई goverment application बनाई गई है जिनका इस्तेमाल आप रोज कर सकते है और रोज के झंझटों से निपटारा पा सकते है इसलिए आज में आपको govt application in hindi में बताने वाला हूं ये goverment apps आपको ज़रूर काम आयेंगे तो पूरा पोस्ट पड़ कर जाइएगा ।

Govt Application In Hindi 

Mparivahan

आपकी कार या बाइक्स से जुड़े हर सवाल का जवाब आपको mparivahan पर मिलने वाला है mparivahan भारत सरकार के परिवहन विभाग का ऐप है जिसे आप download कीजिए और अपनी गाड़ी के कागज़ों को अपने साथ रखने से छुटकारा पाइए ऐप में ड्राइविंग लाइसेंस वर्चुअल तरीके से सेव कर सकते है ऐप में आपको ड्राइविंग लाइसेंस के डिटेल डालने पड़ेंगे जैसे नंबर और डेट ऑफ बर्थ (जन्म तिथि) ओटीपी डालने के बाद आपका वर्चुअल driving licence तैयार हो जाएगा जो आपके कार्ड वाले ड्राइविंग लाइसेंस की तरह हर जगह valid है आप अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का ब्योरा भी इस ऐप पर जांच कर सकते है और गाड़ी के insurance और पॉल्यूशन से रिलेटेड डॉक्यूमेंट भी इस ऐप पर डाल सकते है ।

Digilocker

नाम से ही साफ है digilocker बैंक के लॉकर की तरह आपकी जानकारी सेव करके रखता है डिजिलॉकर में issued documents के नाम से एक menu होता है जिसमें आप बहुत से डॉक्यूमेंट जैसे driving licence, pan card, aadhar card, Board marksheet को रख सकते है डाउनलोड करने से पहले आपको digilocker पर आपको account बनाना पड़ेगा केंद्र सरकार के income tax, Pf और स्किल इंडिया जैसे 27 विभाग और राज्य सरकार के 36 विभाग Lic और डिफेंस से जुड़े दस्तावेज digilocker पर उपलब्ध है corona vaccine certificate जो आज कल सबसे जरूरी है उसे आप हेल्थकेयर सेक्शन में डालकर डाउनलोड कर सकते है और सबसे अहम बात issued documents असली डॉक्यूमेंट्स की तरह हर जगह valid और मान्य हैं एक बात और जान लीजिए डिजीलॉकर पर आप स्कैन करके भी डॉक्यूमेंट्स रख सकते है पर वो हर जगह valid नहीं होंगे ।

Umang

सरकार की ज्यादातर योजनाओं को जानने के लिए सही ठिकाना है उमंग ऐप इन योजनाओं को जानने के लिए आपको पहले ऐप पर अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद ही आप ऐप को यूज कर सकते है आप umang app से बिल भी जमा कर सकते है और उनसे जुड़ी शिकायत भी यहीं दर्ज कर सकते है Pf से जुड़े काम जैसे passbook चेक करना आधार नंबर ऐड करना यहीं से हो जाता है और केंद्र और राज्य सरकारों की 21815 सर्विस umang app पर उपलब्ध हैं सरकार की सभी फ्लेगशिप स्कीम की डिटेल ऐप पर उपलब्ध है आप इन योजनाओं के लिए पात्रता रखते है या नहीं वो भी आप umang app पर चेक कर सकते हैं और अप्लाई भी यहीं से हो जाएगा अभी कुछ महीने पहले cowin को इस ऐप से जोड़ा गया था ।

Government Apps

Maadhar

आधार अब जीवन का आधार बन चुका है और ऐसे में डिजिटल आधार होना एक तरीके से जरूरी हो गया है maadhar पर आप आधार कार्ड डाउनलोड करके रख भी सकते है और अच्छी बात ये है की कुल 5 आधार एक अकाउंट पर रख सकते है ऐसे में आप पूरे परिवार के आधार एक जगह रख सकते हैं ऐप को यूज करने के लिए आपको पासवर्ड बनाना होगा जिसे इंटर करके आप आधार से जुड़े कई सारे काम भी कर सकते हैं आप अपना गुम हुआ आधार यहां से download कर सकते हैं और चाहें तो प्रिंट भी करा सकते है ।

MyGov

सरकार से अगर आप सीधा संवाद करना चाहते है MyGov app आपके लिए है सरकार के कामकाज से जुड़े पोल यहीं पर होता है मुख्य स्क्रीन पर दिखने वाले 5 आइकन में आपको बहुत कुछ मिल जाएगा आप सरकार को अपने सुझाव दे सकते है जैसे मन की बात में क्या डिस्कस होना चाहिए ,उमंग ऐप में कौनसी नई सर्विस जुड़नी चाहिए mygov app में बहुत सारे क्विज भी चलते रहते है जिसमे आप भाग लेकर इनाम जीत सकते है वैसे केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से और भी कई सारे ऐप उपलब्ध कराए गए है आप अपनी जरूरत के हिसाब से डाउनलोड कर सकते है ।

Conclusion: आज इस पोस्ट में हमने Top government mobile apps के बारे बताया है जो की best government apps हैं इनसे आपकी काफी परेशानियां दूर हो सकती है इनके द्वारा आप कई सरकारी काम इन मोबाइल ऐप्स की मदद से घर बैठे कर सकते है अगर आपका कोई सुझाव हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं ,धन्यवाद ।

Leave a Comment