कई अरबी शब्दो का प्रयोग दैनिक जीवन में होता है लेकिन उनका सही अर्थ हमें पता नहीं होता जैसे हबीबी शब्द को आपने जरूर सुना होगा लेकिन आप इसके सही मतलब को नहीं जानते होंगे इस लिए इस पोस्ट में हम बताने वाले है की हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है (Habibi Meaning in Hindi) कई और शब्द जैसे अल हबीबी का मतलब क्या होता है? इनके अर्थ भी आपको इस लेख में पता चल जायेंगे सोशल मीडिया पर वायरल लाइंस Habibi come to Dubai meaning in Hindi को भी यहां बताया गया है यह सब जानने के लिए पोस्ट को पूरा पड़ें ।
अरबी शब्द हबीबी को अगर हिंदी में ट्रांसलेट करें तो हबीबी का मतलब मेरे प्यार (पुरुष) और हबीबती (महिला) के लिए निकलता है इस शब्द की उत्पत्ति hob शब्द से हुई है जिसका अरबी में अर्थ ‘My love’ होता है।
{tocify} $title={Table of Contents}
What is Habibi Means in Hindi
Habibi अरबी भाषा का पुलिंग शब्द है जिसका अर्थ मेरे प्रिय, मेरी दिलरुबा होता है हिंदी में कोई डायरेक्ट अर्थ तो नहीं है लेकिन आप इसे यह कह सकते है जैसे मेरी जानेमन, मेरे प्यार, मेरी डार्लिंग इत्यादि habibi शब्द का प्रयोग अधिकतर महिलाओं के लिए किया जाता है।
Habibi Meaning in Hindi
हबीबी (Habibi) अरबी भाषा का शब्द है जिसका हिंदी अर्थ (Meaning) प्रिय, प्यारा , जानम होता है इसे अरबी में حَبيبي इस तरह लिखा जाता है हबीबी एक पुलिंग शब्द है इस शब्द का प्रयोग अरबी लोग अपने संवाद के लिए भी करते है।
Meaning of Habibi in Hindi : प्रिय, मेरे प्यार
Habibi Meaning In English
हबीबी का अंग्रेजी में अर्थ my love और my darling होता है पर यह सिर्फ पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता है महिलाओं के लिए हबीती शब्द का उपयोग किया जाता है इसका अर्थ भी वही होता है जो हबीबी का है ।
Habibi Come To Dubai Meaning In Hindi
आजकल सोशल मीडिया पर ये लाइंस खूब वायरल हो रही है जिसमे बोला जाता है की Habibi Come To Dubai इसका हिंदी में अनुवाद (Meaning) “हबीबी दुबई आओ” होता है हबीबी का मतलब मेरे प्रिय और come to Dubai का मतलब दुबई आओ होता हैं दुबई एक शहर है जो की अपनी गगन चुंबी इमारतों के लिए जाना जाता है ।
वल्लाह हबीबी का हिंदी मतलब – Wallah Habibi Meaning
अगर अकेले वल्लाह (Wallah) शब्द की बात करें तो इसका मीनिंग ईश्वर की शपथ लेते हुए, सचमुच होता है इसे अंग्रेजी में इस प्रकार बोला जा सकता है “I swear to God”
और वल्लाह हबीबी का अर्थ (Wallah habibi meaning) “मैं अपने प्यार की कसम खाता हूँ” होता है इसमें वल्लाह का मतलब कसम या सौगंध खाना होता है और हबीबी का मतलब मेरे प्रिय और मेरे प्यार होता है ।
Wallah Habibi Meaning in Hindi : मैं अपने प्यार की कसम खाता हूँ ।
अल हबीबी का मतलब क्या होता है? – Al Habibi Meaning in Hindi
व्याकरण की दृष्टि से Al habibi को गलत माना जाता हैं अगर आप हबीबी की स्पेलिंग को देखें H+a+b+i+b+i इस शब्द के अंत में उपयोग होने वाली “i” एक विशेषण को बताती है जो “my” के बराबर होता है इसके हिसाब से “अल हबीबी” का मतलब है “मेरा प्यार”, जो की बिलकुल गलत है।
अल हबीब (al Habib) (अंत में “i” के बिना) – الحَبيبَ जिसका हिंदी मीनिंग है “प्रिय” ।
Kifak Habibi Meaning In Hindi
किफाक हबीबी का हिंदी अर्थ “आप कैसे हो प्रिय होता है” अगर इसे इंग्लिश में ट्रांसलेट करें तो इसका अंग्रेजी अनुवाद “How are you Habibi” निकल कर आएगा।
निष्कर्ष : हबीबी अरबी भाषा का शब्द है और इसका उपयोग प्रिय , my love जैसे अर्थ के लिए किया जाता है आपको ये पोस्ट (Meaning of Habibi in Hindi) पड़कर कैसे लगी हमे अवश्य बताएं और इसे शेयर भी करें ।
इसमे बहुत सारे अच्छी इन्फॉर्मेशन दे गई ब्लॉग बहुत पसंद आ गया.Thank you so much