Tomato Fever क्या है – Symptoms, Treatment, Age limit

केरल में एक अज्ञात बुखार के 82 केस दर्ज किया गए है वहां की लोकल मीडिया के अनुशार इसे Tomato Fever या Tomato flue कहा जा रहा है केस के यह आंकड़े अभी सिर्फ सरकारी अस्पतालों के है अगर इनमे निजी अस्पतालों को शामिल कर लिया जाए तो यह आंकड़े और भी बड़ सकते है इस बुखार में 5 साल के बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे है ।

राज्य का स्वास्थ्य विभाग बीमारी के रूप में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है स्वास्थ्य विभाग ने नेदुवथुर, आंचल और आर्यनकावु क्षेत्रों में निवारक उपाय किए हैं जहां मामले सामने आए हैं और अधिकारियों ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है ।

Tomato-fever-in-keral
 

{tocify} $title={Table of Contents}

Tomato fever क्या है ?

What is Tomato fever or Tomato flue : Tomoato fever एक अज्ञात बुखार है जिसे अभी केरल में पाया गया है यह पांच वर्ष से कम के बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है लेकिन अभी तक यह सपष्ट नहीं हो पाया है की यह एक वायरल फ्लू है या चिकुनगुनिया या डेंगू  के बाद के प्रभाव है इसमें शरीर की त्वचा पर जलन , शरीर में डिहाइड्रेशन और त्वचा पर फफोले पड़ जाते है जिनका रंग लाल सा होता हैं इसलिए इसे टोमैटो फीवर कहा जा रहा है ।

इससे अभी तक 82 बच्चे प्रभावित होने की जानकारी दी गई हैं डॉक्टरों ने कहा है की इसका इलाज किया जा सकता है लेकिन यह दूसरी जगह पहल न पाए इसके लिया सावधानी बरतनी पड़ेगी ।

टोमैटो फीवर के लक्षण

Tomato fever symptoms : इसके लक्षणों में त्वचा पर जलन और टमाटर जैसे फोड़े और जीभ पर डिहाइड्रेशन पाया गया हैं इसके और लक्षण निम्न है –

  • तेज बुखार, 
  • शरीर में दर्द, 
  • जोड़ों में सूजन, 
  • थकान, 
  • टमाटर के आकार के चकत्ते 
  • मुंह में जलन, 
  • हाथों, घुटनों, नितंबों का रंग फीका पड़ना आदि।

Tomato fever treatment 

  • बच्चे में इनमें से कोई भी लक्षण होने पर नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें।
  • इस बीमारी से संक्रमित लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें।
  • चकत्ते खरोंच नहीं होना चाहिए।
  • लोगों को संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
  • रोगी और उसके आसपास के लोगों के लिए स्वच्छता बनाए रखना महत्वपूर्ण है।
  • उचित आराम की आवश्यकता है क्योंकि बुखार कई मामलों में एक सप्ताह तक रहता है।
What is tomato fever , Tomato fever treatment , Tomato fever in hindi , Tomato fever news , Tomato fever in Kerala ,Tomato fever symptoms 

Leave a Comment