अग्निपथ योजना क्या है ? (Agneepath yojana) | what is Agneepath scheme in hindi

agneepath scheme kya hai agneepath yojana in hindi agneepath scheme in hindi agneepath scheme agneepath yojana agneepath army agneepath scheme army age limit agneepath recruitment what is agneepath recruitment scheme in hindi

Indian army में भर्ती प्रक्रिया को बदलाव के साथ किया जाएगा इसी बदलाव को नाम दिया गया है अग्निपथ योजना (agneepath yojna) इससे देश के युवाओं को शशत्र वालों के साथ जुड़कर देश की सेवा करने का मौका उनको मिलेगा agneepath scheme के तहत जल सेना , थल सेना, वायु सेना तीनों सेनाओं में भर्ती की जाएगी इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। 


{tocify} $title={Table of Contents}

अग्निपथ योजना क्या है – what is agneepath scheme in hindi

देश के युवाओ को सेना में भर्ती होने का जुनून और जस्बा कूट कूट कर भरा है, और वो उनके दिल में भारतीय सेना के लिए प्रेम और सम्मान है अब हमारे देश के कुछ युवाओं को अग्निपथ भर्ती के तहत तीनो सेनाओ में 4 साल के लिए काम करने का अवसर मिलेगा ।

मोदी सरकार ने सैनिक भर्ती के लिए एक योजना निकाली है जिसका नाम अग्निपथ योजना (agneepath yojna) है भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने भारत के तीनों सैनिक प्रमुखों के साथ इस योजना agneepath scheme की जानकारी सभी को दी है इस योजना के तहत शॉर्ट टर्म सर्विस को बढ़ावा मिलेगा जिससे बेरोजगारों घटेगी अगर आप आगे भी काम करना चाहते है तो ऐसा भी आप कर सकते है नीचे इस आर्मी भर्ती अग्निपथ योजना से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु समझाए गए है ।

Also Read: Agneepath scheme kya hai?

महत्वपूर्ण बिंदु 

सिपाहियों प्रयटमेन और खेलों का नामांकन देशभर में मेरिट आधारित भर्ती ।

● ट्रेनिंग समेत 4 साल का पूरा कार्यकाल आकर्षक मासिक वेतन ओट सेवा निधि पैकेज का लाभ मशस्त्र बलों के नियमित काहर में सेवा देने का अभूतपूर्व अवसर ।

● चार सालों के बाद 25% अग्निवीरों का चयन नियमित संवर्ग के रूप में केंद्रीय, पारदर्शी और कठोर प्रणाली के आधार पर किया जाएगा।

अग्निपत परियोजना पात्रता – agneepath yojana eligibility

आयु – 171/2 से 21 साल तक

लिंग– भारत के लड़के एवं लडकियां दोनों एजुकेशन- 10वी / 12वी पास

सेलरी कितनी 

1. पहले साल 4.76 और चौथे साल 6.92 लाख की सैलेरी मिलेगी ।

2. रिस्क ट्रेवल ड्रेस अलौंसेस भी मिलेंगे 

3. 4 साल बाद 11.7 लाख की टैक्स फ्री सेवा निधी (पेंशन नहीं मिलेगी)

4. 48 लाख का इन्स्युरेंस भी रहेगा

कितनी पोस्ट – How many post in agneepath scheme 

इस साल अग्निपथ योजना के तहत 46 हज़ार अगीवीरो को इसमें अगस्त से भर्ती किया जाएगा इससे भर्ती होने वाले जवान 4 साल के लिए नियुक्त किए जाएंगे जिसके बाद वह आगे सर्विस देना चाहे तो दे सकते है।

ट्रेनिंग (Training)

6 माह की ट्रेनिंग जल थल वायु में को जाने मिलेगा  और आपको बॉर्डर पर ड्यूटी करनी पड़ेगी भारत पकिस्तान और भारत चीन बॉर्डर पर ड्यूटी करनी पड़ सकती है

जल थल और वायु तीनो में जाने का मौका मिलेगा, शहीद होने पर शहीद होने पर पूरी सेवा निधी (4 साल की बची हुई सेलेरी) और 1 करोड़ से अधिक राशि मिलेगी ।

4 साल बाद क्या होगा

1.25% अग्नीवीरो को सेना में नियमित नौकरी

2. EX- अग्नीवीरों को सरकारी विभाग और PSU में प्राथमिकता,

3. आप चाहे तो सेवाए ज़ारी रखने के लिए आवेदन कर सकते है।

आर्थिक जानकारी

संयुक्त मासिक पैकेज : पहले माल का पैकेज 130,000/ ल में 40,000/- तक की वृद्धि

भत्ते : जोखिम, राशन वर्दी उपयुक्त यात्रा छूट

सेवा निधि : मासिक वेतन का 30 % हिस्सेदारी, सरकार द्वारा भी सम्मान राशि दी जाएगी, 4 साल बाद आयकर से मुक्त 10 लाख की संयुक्त निधि और उपार्जित व्याज का लाभ

मृत्यु क्षतिपूर्ति : ₹48 लाख का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर, सेवा के कारण हुई मृत्यु पर 44 लाख रूपये की अतिरिक्त सेवा निधि सहित चार वर्षों तक सेवा न किए गए हिस्से का भुगतान ।

विकलांगता क्षतिपूर्ति : जितनी फीसदी अक्षमता चिकित्सा अधिकारियों द्वारा घोषित उतना मुआवजा, 100%/25%/50% अनुमता पर ₹44/25/15 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि ।

x

Leave a Comment