पादप कोशिका और जंतु कोशिका में अंतर | Padap Koshika Aur Jantu Koshika Mein Antar

परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल जंतु कोशिका तथा वनस्पति कोशिका में अंतर (Padap koshika jantu koshika mein antar),पादप कोशिका का वर्णन तथा पादप कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए को इस पोस्ट में सरल भाषा में समझाया गया है ।

पादप कोशिका और जंतु कोशिका में अंतर | Padap Koshika Aur Jantu Koshika Mein Antar


पादप कोशिका (plant cell) जंतु कोशिका (Animal cell)
पादप कोशिका में कोशिका भित्ति पाई जाती है। पादप कोशिका में कोशिका भित्ति नहीं पाई जाती है ।
पादप कोशिका में सेंट्रोसोम नहीं पाया जाता है । जंतु कोशिका में सेंट्रोसॉम पाया जाता है ।
पादप कोशिका में हरितलवक पाया जात है । इसमें हरितलवक नहीं पाया जाता है ।
पादप कोशिका में केंद्रक परिधि की ओर हो सकता है । जंतु कोशिका में केंद्रक अधिकांशतः मध्य में होता है ।
इसमें रिक्तिकाएं बड़ी एवं संख्या में कम होती है । इसमें रिक्तिकाएं छोटी एवं संख्या में ज्यादा होती है ।
पादप कोशिका में गॉल्जी कॉम्प्लेक्स अल्प विकसित एवं छितरे होते हैं। जंतु कोशिका में गॉल्जी कॉम्प्लेक्स पूर्ण विकसित एवं स्पष्ट होता है।
सभी पादप कोशिका में लवक होते हैं। यूग्लीना के अतिरिक्त अन्य किसी भी जन्तु कोशिका में लवक नहीं होते हैं।
पादप कोशिका में लाइसोसोम अथवा लयनकाय नहीं पाए जाते हैं कुछ विशेष कोशिकाओं को छोड़कर जंतु कोशिका में लाइसोसोम अथवा लयनकाय पाए जाते हैं
padap-koshika-jantu-koshika-mein-antar

Leave a Comment