RSKMP Portal पर Student Verification कैसे करें ?

इस पोस्ट में आपको RSKMP Portal Student Verification कैसे करे तथा Student Verification on RSKMP Portal पर कैसे करना है Student Verification in rskmp.in या Rajya shiksha kendra MP student verification बताने वाला हूं इसलिए कक्षा 5 व 8 में वार्षिक वार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों को वेरीफाई कैसे करें के लिए पोस्ट को पूरा पड़ें तथा नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें ।

नोट : RSKMP Portal पर Student Verification करने के बाद जानकारी को बदला नहीं जा सकता है इसलिए ध्यान से बदलाब करें ।

RSKMP Portal पर Student Verification कैसे करें ?

1. RSKMP Portal पर कक्षा 5 और 8 के Student Verification करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर rskmp.in सर्च करे और जो पहली वेबसाइट आए  उस पर क्लिक करें ।

RSKMP Portal Student Verification

2. वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Unique Id और अपनी जन्मतिथि (Date of Birth) डालनी है और Login पर क्लिक करना है ।

RSKMP Portal Student Verification

3. Login करने के बाद आपको वेबसाइट के ऊपर कोने पर 5-8 annual exam का ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

4. 5-8 annual exam ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो और ऑप्शन student Verification और student add दिखाई देंगे आपको student Verification पर क्लिक करना है ।

RSKMP Portal Student Verification

5. student Verification ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपको अपनी class (कक्षा) सिलेक्ट करनी है ।

6. Class सिलेक्ट करने के बाद आपको उस कक्षा के सभी विद्यार्थी दिखने लगेंगे ।

RSKMP Portal Student Verification

7. Student Verification के लिए आपको verify करने का ऑप्शन और चिन्ह ☑️ पर क्लिक करना है ।

8. Verify ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको उस student की सारी जानकारी दिखने लगेगी आपको अपनी जानकारी अपडेट (बदल) कर या बदल सकते है ।

9. अब आपको verify करने के लिए नीचे नीले रंग में verify लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है और स्टूडेंट वेरिफाई हो जायेगा और यह स्टूडेंट हरे रंग में दिखने लगेगा ।

RSKMP Portal पर Student Verification के लिए जाने के लिए यहां क्लिक करे 

इसी प्रकार आपको अपने विधायक के सभी विद्यार्थियों को verify करना है अगर किसी विद्यार्थी जो इस विद्यालय में नही हैं लेकिन उसका नाम यहां दिख रहा है तो आप उसे डिलीट के चिन्ह पर क्लिक करके उसे हटा सकते है और

अगर किसी विद्यार्थी का नाम नही दिख रहा है तो student add वाले ऑप्शन से उस विद्यार्थी को जोड़ सकते है ।

Leave a Comment