एंड यू का मतलब क्या होता है – And You Meaning In Hindi

ऑनलाइन बात करते समय ज्यादातर लोग शॉर्ट में सवाल पूछते हैं और शॉर्ट में ही उनका जवाब देना पसंद करते हैं क्योंकि अगर हम अपनी बातों को पूर्ण रूप से text में लिखने लगेंगे तो लिखने में बहुत वक्त लगेगा जिससे बात करने में बहुत दिक्कत आएगी इसलिए सभी लोग शॉर्ट वाक्यों का प्रयोग करते हैं लेकिन कभी कभी नए नए लोग इन वाक्यों को समझ नहीं पाते और वो इसका जवाब नहीं दे पाते ।

ऐसा ही एक वाक्य and you है जिसका लोग खूब प्रयोग करते हैं कभी कभार लोग इसका मतलब नहीं समझपाते और इंटरनेट पर सर्च करते हैं अगर आप भी इस वेबसाइट पर एंड यू का हिंदी मतलब (And you meaning in hindi) जानने के लिए आए हैं तो पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़िएगा आपको पूर्ण जानकारी दी जाएगी ।

{tocify} $title={Table of Contents}

एंड यू का मतलब क्या होता है ? 

एंड यू अंग्रेजी भाषा का शब्द है और एंड यू का हिंदी मतलब और तुम , तुम कैसे हो तथा कई प्रश्नों के जवाब तुरंत और वापिस दुबारा पूछने के लिए किया जाता है एंड का मतलब “और” होता है तथा यू का मतलब “तुम” होता है।

And You Meaning In Hindi

And You का हिंदी meaning “और आप, और आप कैसे हैं, और आपका क्या, और आपका कैसे” इत्यादि होता है इसका अर्थ सवाल के अनुसार बदल सकता है मतलब जब आप किसी से कोई सवाल पूछ रहे हों और सामने वाला व्यक्ति उसके जवाब के बाद वही सवाल आपसे पूछना चाहता है तो वह पूरे सवाल को न लिख कर सिर्फ and You लिख देगा और इसका मतलब वही होता है जो आपने सवाल पूछा है।

Use Of And You In Sentense

1. How are you?

– I’m find and You.

– तुम कैसे हो?

– में ठीक हूं और तुम।

2. Where are you?

– I’m in Delhi and You.

– तुम कहां हो?

– में दिल्ली में हूं और तुम।

3. What are you doing.

– I’m reading and You.

– तुम क्या कर रहे हों?

– में पड़ रहा हूं और तुम क्या कर रहे हो।

एंड यू का प्रयोग कब किया जाता हैं?

जब कोई आपका प्रिय आपसे कोई सवाल पूछता है तो आप एंड यू लिख उसी सवाल को उससे पूछ सकते हैं इसका अधिकतर उपयोग इंटरनेट पर चैटिंग करते वक्त किया जाता है।

निष्कर्ष : अगर आपको इस लेख पड़कर hindi meaning of and You या and You ka matlab पता चल गया हो तो आप कमेंट करके एंड यू से जुड़े वाक्य लिख सकते हैं जिससे और लोगों की भी मदद हो सके।

Leave a Comment