Returning To Seller Meaning In Hindi

भारत में कई भारतीय और गैरभारतीय ईकोमर्स कंपनियां है जो ऑनलाइन बुक किए हर तरह के समान जैसे कपड़े इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज मतलब हर तरह के प्रोडक्ट को होम डिलेवरी करते है लेकिन कभी इनकी गलती से या हमने जो सामान मंगाया है उससे हटकर दूसरा सामना हमारे पास आ जाता है।

{tocify} $title={Table of Contents}

Returning To Seller Meaning In Hindi

Returning to seller का हिंदी मीनिंग होता है की सामना विक्रेता के पास वापस लौट रहा है कभी कभी ऐसा भी हो जाता है की आपका सही पता न होने के कारण डिलेवरी बॉय आप तक समान नहीं पहुंचा पाते और वह आपका ऑर्डर किया हुआ सामान सेलर को वापस भेज देते हैं।

Hindi Meaning of Returning To Seller

Returning to seller का हिंदी मतलब ये होता है की जो ऑर्डर आपने किया है वह लौटकर बेचनेवाले के पास जा रहा है इसके पीछे का करना आपको नीचे लिखा हुआ मिल जायेगा

Returning To Seller कब लिखा आता है

जब आप किसी ईकॉमर्स कम्पनी से कोई सामान परचेज करते है और आप उस प्रोडक्ट को वापस रिटर्न रिक्वेस्ट के लिए डाल देते है और जब डिलेवरी बॉय आपसे सामान ले जाने के बाद प्रोडक्ट विक्रेता के पास वापस जाता है तब आपको अपने अकाउंट के ऑर्डर डीटेल्स में यह लिखा हुआ दिखेगा जब समान विक्रेता के पास पहुंच जाता है तब आपको इसके पैसा वापस मिलता है।

निष्कर्ष : मुझे भरोसा है की आपको Returning To Seller Meaning In Hindi का पता इस पोस्ट में चल गया होगा अगर पोस्ट सही लगी हो टिप्पणी करके जरूर जाएं।

Leave a Comment