क्या आप जानते हैं की पानी की बोतल पर लाइंस क्यों होती हैं

क्या आप जानते हैं की पानी की बोतल पर लाइंस क्यों होती हैं : आपने रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड पर पानी की बोतल खरीदी ही होंगी उन्हें देख कर आप सोचते होंगे कि आखिर ये लाइंस होती क्यों है और इन लाइंस के बनाने के पीछे का मकसद क्या है आज हम इस पोस्ट में यही बताने वाले है की पानी की बोतलों पर ये लहराती और टेडी मेडी लाइंस क्यों बनाई जाती है तो चलिए इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको बताते है ।

Business Under 1 Lakh Hindi – 1 लाख में शुरू करें ये शानदार बिजनेस 2022

• Business idea : गर्मियों में मात्र 3000 में शुरू करे ये बिजनेस और कमाएं 40000 ₹ महीना

पानी की बोतल पर लाइंस क्यों होती हैं 

कंपनी द्वारा इन बोतलों पर लाइंस बनाने के पीछे कई कारण है उन्ही में से एक कारण यह है की बोतलों पर यह लाइंस डिजाइन के लिए बनाई जाती है जिससे यह देखने में सुंदर दिखाई दे और दूसरा कारण यह है की बोतल को मजबूत बनाने के लिए इन लाइंस के बनाना जरूरी होता ही क्योंकि बोतल हार्ड प्लास्टिक की बनी हुई नही होती इसे बनाने के लिए नर्म प्लास्टिक का यूज किया जाता है और इन लाइंस को बनाने का तीसरा कारण यह है की बोतल का पकड़ने के लिए ग्रिप्स बनाने के लिए इन्हें बोतल पर बनाया जाता है नीचे इन्ही कारणों को शॉर्ट में बताया गया है ।

• बोतल के डिजाइन के लिए 

• बोतल को मजबूत बनाने के लिए

• ग्रिप्स बनाने के लिए 

Conclusion : दोस्तों आज के इस लेख में हमने बताया की पानी की इन बोतलों पर ये लाइंस क्यों बनाई जाती है इससे जुड़ी जानकारी को हमने विस्तार से इस पोस्ट में बताया उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ।

Leave a Comment