मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर | Muhavare Aur Lokokti Mein Antar

क्या आप मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर सर्च करते हुए यहां आए है तो आपकी सर्च यहां खत्म होती है क्योंकि हम आपको इस लेख में बताने वाले है की Muhavare Aur Lokoktiyan Mein Antar क्या है यही प्रश्र आपको कई प्रकार जैसे Muhavare aur Lokoktiyan mein kya antar hai या Muhavare aur Lokoktiyan mein antar spasht kijiye अथवा Muhavare aur Lokoktiyan mein antar in hindi से पूछे जाते है इनके सभी के उत्तर को नीचे बड़े आसान भाषा में बताया गया है ।

{tocify} $title={Table of Contents}

मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर | Muhavare aur Lokokti mein antar

मुहावरे लोकोक्ति
मुहावरे एक वाक्यांश होता है । लोकोक्ति का पूर्ण वाक्य होता है ।
मुहावरे का आकार छोटा होता है । लोकोक्ति का आकार बड़ा होता है ।
मुहावरे का प्रयोग भाषा को बल देने के लिए होता है । लोकोक्ति का प्रयोग किसी घटना विशेष के लिए होता है ।
मुहावरे केवल गध्यात्म होते है । लोकोक्ति गध्यात्मक एवं पद्यातमक दोनों प्रकार की होती है ।
मुहावरों में “लक्षणा” की प्रधानता होती है लोकोक्ति में “व्यंजना” की प्रधानता होती है।
मुहावरे पूर्ण स्वतंत्र नहीं होते । लोकोक्ति पूर्ण स्वतंत्र होती है ।
मुहावरे किसी वाक्य या वाक्यांश से जुड़कर अपना भाव प्रकट करते है। लोकोक्ति को अपना भाव प्रकट करने के लिए वाक्यांश की आवश्यकता नहीं होती।
मुहावरा भाषा में सजीवता या कथन में चमत्कार लाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। लोकोक्ति का प्रयोग किसी कथन को स्पष्ट करने के लिए होता है।
मुहावरे के अंत में “ना” वर्ण का प्रयोग होता है। ये वाक्यों के बीच में प्रयोग होते हैं। लोकोक्ति के अंत में ‘ना” वर्ण का होना आवश्यक नहीं है।
अगूठा दिखाना एक मुहावरे का उदाहरण है। काला अक्षर भैंस बरावर लोकोक्ति का एक उदाहरण है।

मुहावरा किसे कहते है | Muhavare Ki Paribhasha

मुहावरे की परिभाषा : ऐसे शब्द समूह जिनका प्रयोग – विशेष अर्थ में होता है, उसे मुहावरे कहते हैं। भाषा में सुंदरता और प्रभाव लाने के लिए मुहावरों का प्रयोग किया जाता है।
Muhavare ka arth : मुहावरा (Idioms) की परिभाषा मुहावरा ऐसे वाक्यांश होते है, जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ का आभास कराये, मुहावरा कहलाता है जैसे- घी के दिए जलाना , नौ दो ग्यारह होना (Nau Do Gyarah Hona), आंखों का तारा (Aankhon Ka Tara)


मुहावरे के उदाहरण | Muhavare aur unke arth

1. उड़ती चिड़िया पहचानना 
अर्थ : रहस्य की बात दूर से जानलेना 
3. उल्टी गंगा बहाना 
अर्थ : रीति के विपरीत काम करना 
4. कमर कसना 
अर्थ : तैयार होना 
5. उन्नीस बीस का अंतर होना
अर्थ : कम अंतर होना 
6. नौ दो ग्यारह होना
अर्थ : फरार या भाग जाना
7. आंखों का तारा
अर्थ : अधिक प्रिय होना 

लोकोक्ति किसे कहते हैं – Lokokti kise kahte hai 

जो कहावतें लोक-जीवन के व्यापक अनुभव को सामान्य शब्दों के माध्यम से प्रकट करती है, वे लोकोक्तियां कहलाती है। इनका प्रयोग अपने कथन की पुष्टि करने, दूसरों को शिक्षा देने या व्यंग करने के लिए किया जाता है।

लोकोक्ति की परिभाषा – Lokokti ki paribhasha 

ऐसा कथन अथवा उक्ति जो अपने विशिष्ट अर्थ के आधार पर संक्षेप में ही सच्चाई को प्रकट कर सके लोकोक्ति कहलाती है।

लोकोक्ति के उदाहरण 

1. अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत – (हानी हो जाने पर पछतावा करना व्यर्थ है)

प्रयोग – पहले तो तुमने परिश्रम नहीं किया, अब अनुत्तीर्ण होने पर रो रहे हो। अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत।

2. साँच को आँच नहीं – (सच्चा निर्भर रहता है) 

प्रयोग – हर तरह से निरपराध एवं कर्तव्य परायण रहकर मैं तो बस इस बात पर ही विश्वास रखता हूं कि साँच को आँच नहीं ।

3. लातों के भूत बातों से नहीं मानते – ( दुष्ट डर से ही सीधे रहा करते हैं )

प्रयोग – जब तक इस चोर की पिटाई नहीं होगी तब तक यह सच्चाई नहीं उगलेगा, क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते।

4. आम के आम गुठलियों के दाम – (एक काम से दुगना . लाभ)

प्रयोग – जो व्यक्ति सेना में भर्ती हो जाता है, उसके लिए तो आम के आम गुठलियों के दाम हैं। इससे उसे एक और अच्छा वेतन तथा दूसरी और देश सेवा का फल मिलता है।

5. ऊँची दुकान फीका पकवान – (दिखावा अधिक, वास्तविकता कम)

प्रयोग – बहुत नाम सुना था इस दुकान की मिठाई का, पर खाने में बिल्कुल बैकार थी। सँच ही है- ऊँची दुकान फीका कवान।

6. जो गरजते हैं वो बरसते नहीं – ( ज्यादा बोलने वाले काम नहीं किया करते )

प्रयोग – तुम्हें उसकी धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो गरजते हैं वो बरसते नहीं।

7. नेकी कर कुएं में डाल – (उपकार करके भूल जाना चाहिए)

प्रयोग – भलाई करो परंतु दूसरे व्यक्ति को बार-बार ना जताओ। नेकी कर कुएँ में डाल ।



Leave a Comment