सार्थक और निरर्थक शब्द में अंतर – Sarthak aur Nirarthak shabd mein Antar

Sarthak aur Nirarthak shabd mein Antar


नमस्कार, आज में आपको इस लेख में बताने वाला हूं की शब्द किसे कहते है और शब्द के कितने भेद है इन्ही के साथ साथ इस लेख में आपको सार्थक शब्द और निरर्थक शब्द किसे कहते है तथा सार्थक और निरर्थक शब्द में अंतर (Sarthak aur Nirarthak shabd mein antar) को बताया गया है तो पोस्ट को पूरा पड़कर जाइएगा ।

{tocify} $title={Table of Contents}

शब्द किसे कहते है ?

शब्द एक या एक से अधिक के वर्णों के मेल से निर्मित स्वतंत्र एवं सार्थक ध्वनि को शब्द कहते है शब्द स्वतंत्र होता है ।

दूसरे शब्दों में कहें तो दो या दो से अधिक सार्थक वर्णों के मेल को शब्द कहते है ।

उदाहरण

क+म+ल = कमल

क+ल+म = कलम

शब्द के दो भेद होते है 

1) सार्थक शब्द 

2) निरर्थक शब्द

सार्थक शब्द की परिभाषा 

सार्थक शब्द को कुछ इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है ” सार्थक शब्द वे शब्द होते है जिनका अर्थ निकलता हो “।

जैसे : बगीचा, किताब, पेड़, पंखा, कूलर, टीवी, पेन इत्यादि

आप इन शब्दों पड़ कर समझ सकते है की सार्थक शब्द उन्हें कहा जाता है जिनका कोई अर्थ हो ।

निरर्थक शब्द की परिभाषा 

निरर्थक शब्द को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है ” निरर्थक शब्द वे शब्द होते है जिनका कोई अर्थ न निकलता ही”।

जैसे : ठंडा बंडा , पेन वेन , पेड़ वेड , किताब फिताब इत्यादि ।

इन शब्दों को पड़कर आप समझ चुके होंगे की निरर्थक शब्द उन्हें कहा जाता है जिनका कोई अर्थ नहीं निकलता ।

सार्थक और निरर्थक शब्द में अंतर – Sarthak aur Nirarthak shabd mein Antar

सार्थक शब्द और निरर्थक शब्द , शब्द के दो भेद है सार्थक और निरर्थक शब्द में अंतर ये है की सार्थक (Sarthak) शब्द वे होते है जिनका कोई अर्थ निकलता हो तथा निरर्थक शब्द (Nirarthak) वे होते है जिनका कोई अर्थ न निकलता हो।

आप शब्द पड़ कर ही अंदाजा लगा सकते है जैसे सार्थक स+अर्थक से मिल कर बना है जिसका मतलब होता है ऐसे शब्द जिनका अर्थ हो तथा निरर्थक निः+अर्थक मतलब ऐसे शब्द जिनका कोई अर्थ न हो ।

निष्कर्ष : ये लेख शब्द और शब्द के भेद के बारे में विस्तृत जानकारी रखता है आपको ये जानकारी पड़ कर कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं इस पोस्ट में सार्थक और निरर्थक शब्द के बीच अंतर को आसान व सरल भाषा में समझाया गया है ।

Keywords : sarthak shabd ki paribasha, Nirarthak shabd ki paribasha, sarthak shabd kise kahte hai, Nirarthak shabd kise, Sarthak or Nirarthak shabd mein antar

Leave a Comment