Cc In Train Means क्या होता है ? – What Is Cc In Train In Hindi

WHAT-IS-CC-IN-TRAIN-IN-HINDI

Cc Means In Train : आपने जब भी आईआरसीटीसी (IRCTc) पर शताब्दी एक्सप्रेस का टिकट बुक (Ticket Book) करते होगे या तेजस एक्सप्रेस या वंदे भारत का टिकट बुक करते होगे तो वहां आपके सामने Cc और Ec आता होगा आखिर Cc in train means क्या है इनमें क्या अंतर होता है इनमे क्या अलग अलग सुविधाएं मिलती है ये सब आप इस पोस्ट में जान पाएंगे की Cc in train क्या होता है या Full form of cc in train क्या है आपके सभी सवालों के जवाब इस वेबसाइट पर आपको मिल जाएंगे तो पोस्ट को पूरा पढ़िएगा ।

कुछ लोगों ने ट्रेन के डिब्बों पर cc और ec लिखा हुआ देखा होता है लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती इस लेख में आप समझ जायेंगी c c in train में क्यों लिखा हुआ होता है ।

{tocify} $title={Table of Contents}

What Is Cc In Train In Hindi – Cc in train means in hindi क्या होता है ?

Cc in train ka matlab: भारतीय रेलवे में Cc का मतलब होता Ac Chair Car यह एक प्रकार का कोच है जो train में पाया जाता है इसमें सोने वाली स्लीपिंग सीट्स नहीं होती बल्कि आरामदायक कुर्सियां होती है जिनकी संख्या एक row या लाइन में पांच होती है कुर्सियों की स्तिथि इस प्रकार होती की तीन सीट एक तरफ होती है और 2 सीट्स एक तरफ इस cc कोच का किराया 200 रुपए से लेकर 500 रुपए तक है ।

Cc In Train Means In Hindi 

Meaning Of Cc In Train : Cc कोच सीट वाले कोच होते है इसमें एक लाइन में 5 कुर्सियां होती है (cc in train is ac) सीसी कोच में एयरकंडीशन्ड सुविधा मिलती है मतलब इसमें ac की व्यवस्था होती है इस कोच को एसी डबल डेक सीटर भी कहा जाता है इन कोच का इस्तेमाल ज्यादातर दिन में सफर करने वाले trains में किया जाता है ।

Full Form Of Cc In Train

Cc in train full form : Train में Cc का फुल फॉर्म chair car होता है मतलब इस कोच में बैठने के लिए कुर्सियां मिलेंगी पुराने मॉडल के cc कोच 3+3 टाइप के layout में हैं नए मॉडल कोच 3+2 टाइप layout में हैं।

Cc कोच में मिलने वाली सुविधाएं 

हर यात्री जो सफर करता हैं उसकी कुछ बेसिक जरूरतें होती है जैसे ट्रेन में अच्छे से बैठने को मिले गर्मी में एक अच्छा Ac चल रहा हो हेल्थी खाना मिले तो सीसी कोच वाली रेलों ये सारी सुविधाएं अच्छे तरीके से उपलब्ध रहती है cc कोच बाली ट्रेंस शॉर्ट दूरी के चलाई जाती है और सीसी कोच का किराया 2s कोच के किराए से दो गुना ज्यादा होता है ।

  • चेयर कार कोच में मिलने वाली सीट्स काफी लग्जरी होती है ।
  • Cc कोच की सीट्स आरामदायक (comfortable) होती हैं ।
  • इस कोच में आपको ऑन बोर्ड कैटरिंग सुविधा मिल जाएगी । 
  • सिटिंग अरेंजमेंट आपको 2:3 के ratio में मिलता है मतलब दो सीट एक तरफ और तीन सीट एक तरफ ।
  • ऐसी (Ac) की सुविधा रहती है ।

Cc कोच कौनसी Trains में उपलब्ध हैं 

इन कोच का इस्तेमाल छोटी दूरी तय करने वाली या दिन के समय चलने वाली trains में किया जाता है क्योंकि ये स्लीपिंग बर्थ नहीं आखिर कोई व्यक्ति रात भर बैठकर सफर नहीं कर सकता लंबे सफर के लिए आपको थर्ड एसी या स्लीपर बर्थ को प्राथमिकता देनी चाहिए जिससे आप आरामदायक सफर कर सकें cc कोच निम्न trains में इस्तेमाल किया जाते है ।

  • वंदे भारती
  • आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस
  • युवा एक्सप्रेस
  • शताब्दी एक्सप्रेस
  • राज्य रानी एक्सप्रेस
  • डबल डेकर एक्सप्रेस

निष्कर्ष : मुझे पूर्ण विश्वास है की आपके दिमाग में चल रहे सवालों की Cc in train या cc in train means क्या होता है cc का full form क्या होता है कुछ लोग इस तरह गूगल पर सर्च करते है what is cc in train booking तो इस लेख में आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करा दी गई है आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट जरुर करें तथा इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ।

Also Read : Good Morning Quotes To Start Your Day

Keyword: Cc in train, cc in train is ac, full form of cc in train, cc in train means, c c in train, cc means in train, Cc Full Form In Hindi, what is cc in train, meaning of cc in train, what is cc in train booking, difference between 2s and cc in train, cc in train ka matlab 

Leave a Comment