I Miss You Ka Reply Kya Hoga | I Miss You Ka Reply Kya De

I miss you ka reply kya de : जब कोई आपसे i miss you कहे तो आप उसे कई तरीके से रिप्लाई या जबाव दे सकते है आपको इस पोस्ट में हम आपको इसी विषय से संबंधित जवाब देने वाले है की आई मिस यू का रिप्लाई क्या होगा (i miss you ka reply kya hoga)

आज के इस लेख में आपको i miss you ka hindi के साथ i miss you ka jawab kya de आई मिस यू का जवाब क्या होगा भी बताया जाएगा जिससे आप बड़े ही सरल शब्दों में अपने शब्दों का अधिक से अधिक प्रभाव छोड़ सकते हैं।

आई मिस यू का मतलब क्या होता है ?- i miss you ka Matlab 

I Miss You Meaning in Hindi : आई मिस यू एक अंग्रेजी भाषा का वाक्य है जो तीन शब्दों i , miss और you से मिलकर बना है i miss you का हिंदी मतलब “मुझे आप की याद आती है” होता है।

I miss you किसी को तब बोला जाता है जब आप उसे याद कर रहे हों वैसे ज्यादातर लोग i miss you का उपयोग अपने बॉयफ्रेंड और अपनी गर्लफ्रेंड के लिए करते हैं लेकिन यह बिल्कुल जरूरी नहीं है की i miss you का प्रयोग सिर्फ gf और bf के लिए किया जाए आप इसे किसी भी रिलेशन में बोल सकते हैं मेरे कहने का अर्थ यह है की आप i miss you अपने दोस्त , भाई बहन और मम्मी पापा को भी बोल सकते हैं।

I : मुझे

Miss : याद करना

You : तुम्हारी या आपकी 

I miss you ka matlab : मुझे आप की याद आती है।

I Miss You Ka Reply Kya Hoga 

i miss you ka reply kya de : जब कोई आपको आई मिस यू कहे तो आप उसे i miss you ka reply देते हुए “i miss you too” या “I wish you were here” बोल सकते है आई मिस यू टू का हिंदी अर्थ ये होता है की मै भी तुमहे य़ाद करता हू और I wish you were here का हिंदी मतलब ये होता है की काश आप यहां होते।

आपको नीचे कई i miss you की प्रतिक्रियाएं बताई गई है जिन्हें आप व्यक्तिगत रूप से चयन कर अपने दिलचस्प लोगों को बोल सकते हैं तथा ऐसे रिप्लाई भी बताएं गए है जिन लोगों में आपको दिलचस्पी नहीं है उनके लिए भी रिप्लाई बताए गए हैं।

Best Reply Of I Miss You 

  • I miss you too
  • How nice of you to say that.
  • What do you miss about me?
  • What would you do if I was beside you?
  • I miss you any time.
  • I’m so much happier when I’m with you.
  • I miss you more than.
  • I miss every inch of you.
  • I have been thinking about you too.
  • I miss you all time.
  • I am counting down the days until we’re together again.
  • I don’t miss you.
  • I have that effect on people.
  • I miss me too.

Also Read: Have A Nice Day Ka Reply Kya Hoga

Also Read: Best Of Luck Ka Reply Kya De

I miss you too

I miss you का यह जवाब सबसे सरल और प्रभावशील है इसे आप उन लोगों के भेज सकते है जिन्हें आप प्यार करते है और उनकी भी याद आपको आती है तो आप उन्हें आई मिस यू के जवाब में i miss you too बोल सकते है i miss you too का हिंदी अर्थ मै भी तुमहे य़ाद करता हू है।

How nice of you to say that

How nice of you to say that एक बेहतरीन प्रतिक्रिया है i miss you की इसका हिंदी अनुवाद ये होता है “आपको यह कहना कितना अच्छा लगा” आप ये जबाव दे कर बता रहे है की उनका आपको याद करना बहुत अच्छा लगता है और आप भी उनको याद करते है जिससे आप दोनो के बीच में प्रेम को बडोत्तरी होगी।

What do you miss about me?

अगर कोई आपको i miss you कहता है और आप उनसे सिर्फ एक शब्द में बातचीत खत्म करना नहीं चाहते हैं बल्कि उनसे लंबी बातचीत करना चाहते है तो आप उन्हें थोड़ा सवाल जैसा रिप्लाई दे सकते है जैसे What do you miss about me इसका हिंदी अर्थ यह है की आप मेरे बारे में क्या याद करते हैं ऐसे जवाब देकर आपकी बातचीत जरूर बड़ेगी क्योंकि वह आपके सवाल का जवाब सिर्फ एक शब्द में नहीं दे सकते।

What would you do if i was beside you

इसका हिंदी मतलब अगर मैं आपके पास होता तो आप क्या करते होता है यह एक रोमांटिक भरा रिप्लाई भी हो सकता है रोमांटिक होने के साथ साथ यह रुलाई flirty भी है यह जवाब आपकी बातचीत को एक अलग दिशा दे सकता है इसका इस्तेमाल आप अपने crush या गर्लफ्रेंड के लिए कर सकते हैं।

I miss you any time

I miss you any time का उपयोग आप उन व्यक्ति के लिए कर सकते है जिन्हें आप बहुत ज्यादा याद करते हैं i miss you any time का हिंदी ट्रांसलेशन मुझे आपकी किसी भी समय याद आती है होता है।

I’m so much happier when i’m with you

यह प्रतिक्रिया देकर आप उन्हें आसानी से समझा सकते है की जब आप उनके साथ समय बिताते है तो आप कितने खुश होते हैं इस रिप्लाई का प्रयोग आप अपने gf और bf और दोस्त तथा मम्मी पापा के लिए भी कर सकते हैं।

I miss you more than

इस लाइन का मतलब होता है की मुझे आपकी बहुत याद आती है इस जबाव का प्रयोग भी आप किसी के लिए भी कर सकते है चाहे सामने वाला आपके मामा पापा हों या दोस्त है या गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो यह सबके लिए एक ही अर्थ में बोला जाएगा।

I miss you every inch of you

यह एक बहुत प्यार भरा रिप्लाई है यह बोल कर आप कह रहे हैं की आप उनकी हर इंच को याद कर रहें और बता रहें हैं कि वो आपके लिए बहुत मायने रखती है।

I have been thinking about you too

जब आप उनके बारे मे ही सोच रहे हों या उन्हें याद कर रहें हों तभी उनका text आता है कि i miss you तो आप उन्हें ये रिप्लाई भी दे सकते हैं I have been thinking about you too इसका हिंदी अर्थ होता है की में तुम्हारे बारे में ही सोच रहा था यह सुनकर वह आपके प्रति और इमोशनल हो जाएंगी या हो जायेंगे।

I am counting down the days until we’re together again

जब आप किसी को इतना याद करते हों कि आपका दिन उनके बिना अधूरा सा लग रहा हो और आपका दिन न कट रहा अगर वह इंसान आपको i miss you बोले तो आप उन्हें इसके जवाब में I am counting down the days until we’re together again बोल सकते हैं।

Romantic Alternative Of I Miss You

जब आप i miss you को एक अलग अंदाज में कहना चाहते है जिससे आपका रौब जमे तो आप I wish you were here, I think about you all the time, I see you everywhere around me, When will I see you again? का इस्तेमाल कर सकते है आपको ये जरूर पसंद आयेंगे इनका एक बार जरूर प्रयोग करिएगा।

Faq

(01) आई मिस यू का हिंदी अर्थ क्या होता है

– i miss ka hindi अर्थ मुझे आपकी याद आ रही है होता है।

(02) आई मिस यू का जबाव क्या होगा

– आई मिस यू का जवाब आप i miss you too much बोल कर दे सकते है।

निष्कर्ष : इस पोस्ट के मदद से आप i miss you का reply बड़े ही अलग अंदाज में दी सकते है इसके लिए सिर्फ आपको यहां से रिप्लाई को कॉपी करना है और पेस्ट कर देना है आपका काम हो जायेगा अगर आपको ये पोस्ट i miss you ka reply kya hoga in english अच्छी लगी तो टिप्पणी और शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Leave a Comment